Chitrakar Tu Chitra Bana De चित्रकार तू चित्र ब ना दे
चित्रकार तू चित्र बना दे इन सैनिक मतवालों का मातृ भूमि हित बलिवेदी पर शीश चढ़ाने वालों का || जौहर की ज्वाला को जगा दे आग लगा दे प्राणो में नूतन शक्ति जोश जगा दे भारत के दीवानो में दुश्मन के पैटन टैंक और जैट जलाने वालों का मातृ भूमि हित बलिवेदी पर शीश चढ़ाने वालों का || वीर सुभाष महाराणा और छत्रपति शिवाजी का झाँसी वाली महारानी और चूड़ावत छात्रानी का देश की खातिर कटा दिया सिर जोश बड़ाने वालों का मातृ भूमि हित बलिवेदी पर शीश चढ़ानेवालों का || चित्र बना केसरिया वेशी आर्यावीर ललनाओं का चूड़ी वाले कमल करों मे आज पुनः तलवारों का स्वतंत्रता की रक्षा के हित कदम बढ़ाने वालों का मातृ भूमि हित बलिवेदी पर शीश चढ़ाने वालों का || चित्रकार तू चित्र बना दे इन सैनिक मतवालों का मातृ भूमि हित बलिवेदी पर शीश चढ़ाने वालों का ||
1 Comments
Very nice
ReplyDelete